
Bada Mangal: आखिरी बड़ा मंगल और भौम प्रदोष व्रत आज, करें ये 5 उपाय, खुलेंगे तरक्की के रास्ते
ABP News
Bada Mangal: ज्येष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. इस दिन भगवान हनुमान जी का पूजन करने से सभी प्रकार के कष्ट मिट जाते हैं. संयोग से आज प्रदोष काल भी है. मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा से हनुमान जी भी प्रसन्न होते हैं.
Bada Mangal & Bhaum Pradosh Vrat: हिंदू धर्म शास्त्रों के मुताबिक ज्येष्ठ मास के सभी मंगलवर का विशेष महत्व होता है. इस मास के सभी मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं. इसमें अंतिम बड़ा मंगल सभी मंगलवारों से अधिक महत्व वाला होता है. पंचांग के अनुसार आज 22 जून को ज्येष्ठ मास का अंतिम मंगलवार है. मंगलवार के दिन भगवान हनुमान जी की पूजा की जाती है. बड़े मंगल के दिन इनकी पूजा करने से विशेष फल प्राप्त होता है. हिंदू धर्म शास्त्रों में हर मास की प्रत्येक त्रयोदशी को प्रदोष व्रत होता है. जब यह प्रदोष व्रत मंगलवार को होता है. तब भौम प्रदोष व्रत कहलाता है. प्रदोष व्रत में भगवान शिव और माता पार्वती का विधि विधान पूर्वक पूजा किया जाता है. इससे भगवान शिव खुश होकर भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं. इस बार यह अद्भुत संयोग है कि आज ही यानी 22 जून को बड़ा मंगलवार और भौम प्रदोष व्रत दोनों एक साथ है. मान्यता है कि हनुमान जी भगवान शिव के ही रुद्रावतार हैं. इस लिए भगवान शिव की पूजा अर्चना करने से हनुमान जी भी खुश होते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.More Related News
