
Backbiting करने में अव्वल होते हैं ये लोग, Name के First Letter से करें पहचान
Zee News
सभी लोगों में कुछ न कुछ कमियां होती हैं. इसी तरह कुछ लोगों में बुराई करने या दूसरों में कमियां निकालने की आदत होती है. ऐसे लोगों की पहचान उनके नाम के पहले अक्षर से कर सकते हैं.
नई दिल्ली: कई लोग सामने तो बहुत मीठा बोलते हैं लेकिन पीठ पीछे बुराई (Backbiting ) करने में अव्वल होते हैं. ऐसे लोग बुराई करने के साथ-साथ कई बार बातें भी इधर से उधर करते हैं. ऐसे लोगों को अपने राज बताना बड़ी मुश्किल में फंसा सकता है. ज्योतिष में कहा गया है कि कई बार लोगों में ये आदत उनके आसपास के माहौल के कारण होती है, वहीं कुछ लोगों में यह समस्या जन्मजात होती है. ऐसे लोगों को पहचानने का एक आसान तरीका है, वो है उनके नाम (Name) का पहला अक्षर (First Letter). ऐसे लोग जिनका नाम H, N और L अक्षर से शुरू होता है, उनमें बुराई करने की आदत अक्सर देखने को मिलती है. जानते हैं इन अक्षर वाले लोगों का स्वभाव.More Related News
