
Baba Iqbal Singh Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक कार्यकर्ता बाबा इकबाल सिंह के निधन पर जताया शोक
ABP News
Baba Iqbal Singh Death: सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री से सम्मानित बाबा इकबाल सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है.
Baba Iqbal Singh Death: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सामाजिक कार्यकर्ता और पद्मश्री से सम्मानित बाबा इकबाल सिंह के निधन पर शनिवार को शोक जताया और कहा कि युवाओं को शिक्षित करने की दिशा में किए गए प्रयासों के लिए याद किया जाएगा. उनका कहना है कि वह बाबा इकबाल सिंह के अचानक निधन से काफी आहत हुए हैं.
उन्होंने एक ट्वीट में कहा, ‘‘बाब इकबाल सिंह के निधन से दुखी हूं. युवाओं को शिक्षित करने के प्रयासों के लिए उन्हें याद किया जाएगा.’’ उन्होंने कहा कि सिंह ने सामाजिक सशक्तीकरण को आगे बढ़ाने के लिए भी बिना थके काम किए. उन्होंने कहा, ‘‘मेरी संवेदनाएं उनके परिजनों और प्रशंसकों के साथ है. वाहे गुरु उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें.’’
