
Ayushmann Khurrana को ऑडिशन में उनकी आइब्रो के कारण कर दिया जाता था रिजेक्ट, मिलती थी ये सलाह
ABP News
जब आयुष्मान खुराना (आयुष्मान खुराना) एक्टिंग में अपना करियर तलाश रहे थे तो उन्होंने कई बार रिजेक्शन झेले.
Ayushmann Khurrana: विक्की डोनर से लेकर अंधाधुन तक आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की हर फिल्म जबरदस्त हिट रही है. आज हर कोई आयुष्मान को अपनी फिल्म में लेना चाहता है. आयुष्मान भी कुछ हटकर करते हैं और लोगों के दिलों पर छा जाते हैं. लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब उन्हें कास्टिंग के दौरान ही रिजेक्ट कर देते थे और इसका कारण था इनकी आइब्रो. जी हां...कारण थोड़ा अजीब है लेकिन अपनी आइब्रो के कारण आयुष्मान ने काफी रिजेक्शन झेला है. और इस बारे में आयुष्मान ने खुलकर बात की थी. कास्टिंग डायरेक्टर कर देते थे रिजेक्टजब आयुष्मान एक्टिंग में अपना करियर तलाश रहे थे तो उन्होंने कई बार रिजेक्शन झेले. वो जब भी ऑडिशन देने जाते थे तो उन्हें ये कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता कि उनहीं भौहें काफी चौड़ी और गहरी हैं जिससे उनका लुक हीरो की तरह नहीं लगता. इसके कारण उन्हें रोल नहीं मिलता था. आखिरकार इसका तोड़ भी आयुष्मान ने निकाल लिया था वो जब भी सैलून जाते तो आइब्रो को शेप में लाने के लिए एक्स्ट्रा मनी खर्च करते थे ताकि वो ऑडिशन में फेन न हों और आखिरकार ये उपाय काम आ ही गया.More Related News
