
Ayodhya Ram Mandir Donation: रामलला के लिए दिल खोलकर दान कर रहे हैं भक्त, 15 दिनों में दानपात्र में आए इतने लाख रुपए
ABP News
Ram Mandir Donation: भक्तों ने रामलला के लिए खजाना खोल दिया है. एक महीने में रामलला अकेले अपने दानपात्र से 60 लाख से 80 लाख का दान (Donation) प्राप्त कर रहे हैं.
Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या (Ayodhya) में रामलला के मंदिर (Temple) निर्माण का कार्य शुरू हो चुका है. रामलला मंदिर कार्य को लेकर 40 लेयर की बुनियाद भरी जा चुकी है. देशभर के राम भक्तों ने रामलला के लिए खजाना खोल दिया है. राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) परिसर में विराजमान रामलला के सामने रखे दानपात्र में एक पखवाड़ा यानी 15 दिनों में 30 लाख से 40 लाख का दान (Donation) आ रहा है. ये दान कार्यालय और श्री रामजन्म भूमि ट्रस्ट के खातों से अलग, केवल विराजमान रामलला के सामने रखे दानपात्र में ही आ रहा है. दिल खोलकर दान कर रहे हैं भक्तएक महीने में रामलला अकेले अपने दानपात्र से 60 लाख से 80 लाख का दान प्राप्त कर रहे हैं. रामलला के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य श्रद्धालु राम झरोखे से अपनी आंखों से देख पा रहे हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं में अपने आराध्य के मंदिर निर्माण को लेकर उत्साह है. संत समाज के साथ-साथ राम भक्त भी रामलला के निमित्त दिल खोलकर के दान दे रहा है. 15 अगस्त से 31 अगस्त के बीच 35 लाख का रिकॉर्ड चढ़ावा रामलला को उनके दानपात्र में प्राप्त हुआ है. सूत्रों की मानें तो ट्रस्ट के कार्यालय पर भी हर माह 10 से 15 लाख की नकदी और 50 लाख के चेक आ रहे हैं.More Related News
