
Ayodhya Deepotsav 2021: लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं दीपोत्सव की तैयारियां, जानें- इस बार जलेंगे कितने दीप
ABP News
Ayodhya News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार अयोध्या में अपने कार्यकाल का पांचवा दीपोत्सव ऐतिहासिक तरीके से मनाने जा रही है. दीपोत्सव (Deepotsav) की तैयारियां लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं.
Ayodhya Deepotsav News: अयोध्या (Ayodhya) में दीपोत्सव (Deepotsav) की तैयारियां लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी हैं. संपूर्ण अयोध्या इस बार पांचवें दीपोत्सव के लिए तैयार है. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) सरकार अपने कार्यकाल का पांचवा दीपोत्सव बेहद ही ऐतिहासिक तरीके से मनाने जा रही है. इस बार दीपोत्सव में 9 लाख दीप जलेंगे, जिसमें 7 लाख 51 हजार दीपक राम की पैड़ी पर जलाए जाएंगे और डेढ़ लाख दीपक अयोध्या के रामलला के प्रांगण समेत प्राचीन मठ मंदिर और कुंडों पर जलाए जाएंगे.
आकर्षण का केंद्र होंगी झांकियांपांचवें दिपोत्सव में 11 झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र होंगी. दीपोत्सव की पारंपरिक शोभा यात्रा साकेत महाविद्यालय से निकलेगी जो राम कथा पार्क तक जाएगी. भगवान राम के जीवन प्रसंगों पर 11 वाहनों पर सवार होकर शहर भ्रमण को झांकियां निकलेंगी, हर झांकी पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का संदेश रहेगा. रामेश्वरम सेतु, पुष्पक विमान, केवट प्रसंग, राम दरबार, शबरी राम मिलाप, लंका दहन की झांकियां दीपोत्सव में निकलेंगी और इन सभी झांकियों पर सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी रहेगा. झांकियों की तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है. 2 नवंबर को पूर्वाभ्यास के लिए रथ यात्रा सड़कों पर निकलेगी और 3 नवंबर को पारंपरिक रथ यात्रा आकर्षण का केंद्र होगी.
