
Australia: ओलंपियन की मौत के 15 महीने बाद पत्नी ने दिया बेटी को जन्म, जानिए कैसे हुआ ये करिश्मा
ABP News
Australia News: विश्व चैंपियन स्नोबोर्डर एलेक्स पुलिन 32 साल के थे, जब जुलाई 2020 में ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में मछली पकड़ने के दौरान दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.
Olympian's Widow Welcomes Baby: ऑस्ट्रेलियाई ओलंपियन एलेक्स 'चम्पी' पुलिन की विधवा एलीडी पुलिन ने एक बेटी को जन्म दिया है. खास बात ये है कि एलीडी पुलिन ने अपने पति एलेक्स 'चम्पी' पुलिन की मौत के 15 महीने बाद बच्ची को जन्म दिया. ऑस्ट्रेलियाई ओलंपिक स्नोबोर्डर की मछली पकड़ने के दौरान दुर्घटना में मौत हो गई थी. मृत्यु के 15 महीने बाद उनकी विधवा पत्नी ने बेटी को जन्म दिया. एलीडी पुलिन ने इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि बच्ची का नाम मिन्नी एलेक्स पुलिन रखा गया है.
गोल्ड कोस्ट में मछली पकड़ने के दौरान दुर्घटना
More Related News
