
Astrology: जानिए किस ग्रह से तय होता है आपका भाग्य, स्वभाव और प्रोफेशन भी बताते हैं 9 ग्रह
Zee News
कुंडली (Kundali) में हर ग्रह (Planet) अहम होता है और उसकी स्थिति से व्यक्ति के स्वभाव (Nature), पेशे (Profession) पर अहम असर पड़ता है. वहीं एक ग्रह ऐसा होता है जो यह बताता है कि व्यक्ति कितना भाग्यशाली है.
नई दिल्ली: ज्योतिष (Astrology) में हर ग्रह (Grah) के गुण, उसकी शक्ति और उससे संबंधित पेशे के बारे में बताया गया है. कुंडली में इन 9 ग्रहों (9 Planets) की स्थिति ही व्यक्ति का स्वभाव (Nature), उसका पेशा (Profession)और आदतें (Habits) तय करती है. जैसे जिस जातक का सूर्य अच्छा होगा तो व्यक्ति साहसी-उग्र होगा. उसके लिए राजनीति-प्रशासन जैसा पेशा अच्छा रहेगा. इसी तरह अन्य ग्रहों का भी अपना स्वभाव होता है.
आज जानते हैं कि कौनसा ग्रह किस पेशे, स्वभाव या शक्ति का प्रतिनिधित्व करता है. साथ ही ज्योतिष में सबसे अच्छा ग्रह किसे माना गया है. यदि कुंडली में ये ग्रह कमजोर हों तो विशेषज्ञ से सलाह लेकर उपाय करने चाहिए.
