
Astrology: घर से बाहर निकलते वक्त इन संकेतों को भूलकर भी ना करें नजरअंदाज, वरना होगा अशुभ
Zee News
कई बार भविष्य में होने वाली कुछ घटनाओं खासकर आर्थिक हानि का संकेत हमें पहले ही मिल जाता है. अगर आपने उन संकेतों को समझ लिया तो नुकसान होने से बच सकता है.
नई दिल्ली: आने वाले समय में हमारे साथ क्या होगा इस बारे में ईश्वर के अलावा और कोई नहीं जानता. लेकिन कुछ इशारे और संकेत (Signs) ऐसे जरूर होते हैं जो भविष्य में होने वाली घटनाओं की भविष्यवाणी करते हैं. कुछ ऐसा ही घर से बाहर जाते वक्त होने वाली अजीब घटनाओं के बारे में कहा जाता है, जिसे अक्सर लोग नजरअंदाज कर देते हैं, और बाद में वो आपके कार्य पर प्रभाव डालती हैं. आइए जानते हैं कौन-कौन सी है वो घटनाएं. घर से किसी शुभ कार्य के लिए जाते वक्त अगर आपको छींक आ जाती है तो इसे अशुभ संकेत समझा जाता है. ये किसी-किसी ना किसी रूप में आपके काम बिगड़ने की ओर संकेत करता है. बड़े बुजुर्गों को भी आपने कहते सुना होगा कि छींक आने पर थोड़ी देर रूक जाना चाहिए, और अगर मुमकिन हो तो घर वापस चले जाएं और दो मिनट वहां रुकने के बाद घर से निकलें. ऐसा कहा जाता है कि इससे अशुभ समय टल जाता है.More Related News
