
Astrology : कुंडली में जब हो 'गुरु चांडाल' योग तो नहीं बनते हैं काम, कैसे बनता है ये योग जानकार रह जाएगें हैरान
ABP News
Astrology : ज्योतिष शास्त्र में गुरु यानि बृहस्पति को अत्यंत शुभ ग्रह माना गया है. लेकिन जब पाप ग्रह राहु, गुरु के साथ आता है तो बनता 'गुरु चांडाल' योग.
Astrology, guru chandal yog, Jupiter and Rahu Conjunction : ज्योतिष शास्त्र में शुभ योगों के साथ अशुभ योगों के बारे में भी बताया गया है. जिस प्रकार से कुंडली में मौजूद शुभ योग मनुष्य के जीवन में खुशियां भरने का काम करते हैं. सफलता प्रदान करते हैं, वहीं अशुभ ग्रह दुख, कष्ट, बाधा, परेशान और असफलता प्रदान करने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसलिए इन अशुभ योगों को लेकर सावधान रहना चाहिए. कुंडली में यदि कोई अशुभ योग है तो उसकी शांति और निवारण अवश्य करना चाहिए.
ज्योतिष शास्त्र में जिन अशुभ योगों की चर्चा की गई है, उसमे से एक है 'गुरु चांडाल' योग. इस योग को अत्यंत अशुभ योग मना गया है. जिस व्यक्ति की कुंडली में 'गुरु चांडाल' योग पाया जाता है. उसे जीवन में छोटी-छोटी चीजों के लिए भी संघर्ष करना पड़ता है. समस्याएं आने पर आसानी से नहीं जाती हैं. मानसिक तनाव, भ्रम की स्थिति सदैव बनी रहती है. व्यक्ति को एक अज्ञात हमेशा बना रहता है. जिस कारण वो अपनी प्रतिभा का पूर्ण लाभ नहीं उठा पाता है.
