
Astrology: आज से शुरू हो रहे हैं इन राशि वालों के अच्छे दिन, शनि की बदली चाल खोलेगी किस्मत
Zee News
शनि ग्रह (Shani) आज से सीधी चाल चलेंगे. ज्योतिष (Astrology) के मुताबिक मार्गी शनि (Margi Shani) कुछ राशि (Zodiac Signs) वालों को बेहद शुभ नतीजे देंगे.
नई दिल्ली: वक्री चाल चल रहे शनि (Shani) अब आज (11 अक्टूबर 2021) से अपनी चाल बदलने जा रहे हैं. मार्गी हुए शनि कुछ राशियों (Zodiac Signs) के लिए बहुत ही शुभ (Auspicious) साबित होंगे. शनि की कृपा से इन राशि वालों के दिन बदलते देर नहीं लगेगी. उन्हें लंबे समय से चली आ रही परेशानियों से निजात भी मिलेगी और उनकी जिंदगी में खुशियां भी दस्तक देंगी. आइए जानते हैं क्रूर ग्रह माने जाने वाले शनि (Saturn) देव किन राशि वालों की किस्मत चमकाने जा रहे हैं.
मेष (Aries): शनि की सीधी चाल मेष राशि के जातकों के लिए शुभ साबित होगी. उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. लंबे समय से अटके हुए कामों में अब उन्हें सफलता मिलने लगेगी. घर में खुशहाली आएगी.
