Assam Bomb Blast: असम के एक स्कूल में विस्फोट से सीमा पर फिर तनाव, हर तरफ मचा हड़कंप
ABP News
सीमा विवाद को लेकर असम और मिजोरम के पुलिसकर्मियों के बीच पिछले महीने हिंसक झड़प में असम पुलिस के छह कर्मियों की मौत हो गयी थी. जिसके बाद दोनों राज्यों के बीच तनाव बढ़ गया था.
गोवाहाटी: असम के एक स्कूल में विस्फोट से असम-मिजोरम सीमा पर फिर तनाव पैदा हो गया है. असम-मिजोरम सीमा पर शांति बहाल होने के कुछ दिनों बाद यह घटना सामने आई है. अज्ञात बदमाशों ने शुक्रवार रात को मिजोरम की सीमा के पास असम में एक स्कूल के अंदर विस्फोट कर दिया. यह घटना असम में कुछ नागरिक संगठनों द्वारा लगाए गए एक सप्ताह से अधिक समय से चली आ रही आर्थिक नाकेबंदी के बाद सीमा पर शांति बहाल होने के कुछ दिनों बाद हुई है. हैलाकांडी जिले के गुटगुटी इलाके में शुक्रवार रात पाकुआ पुंजी एलपी स्कूल में विस्फोट हुआ. जिससे इमारत को कुछ नुकसान पहुंचा है. मामला तब सामने आया जब स्थानीय लोगों ने स्कूल में विस्फोट की आवाज सुनी. पुलिस के मुताबिक, यह सीमा से करीब 500 मीटर की दूरी पर स्थित है. फरवरी में इसी जिले के मुलीवाला लोअर प्राइमरी स्कूल में बदमाशों ने दो धमाके किए थे. इससे पहले, पड़ोसी कछार जिले के दो स्कूलों में भी बमबारी की गई थी.More Related News