
Aryan Khan Drugs Case: 22 दिन बाद जेल से रिहा हुए आर्यन खान, पिता शाहरुख के साथ जा रहे हैं 'मन्नत'
ABP News
Aryan Khan Drugs Case: शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान आज आखिरकार 22 दिन बाद जेल से रिहा हो गए हैं. आर्थर रोड जेल और मन्नत के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा है.
Aryan Khan Drugs Case: बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में जमानत मिलने के बाद आज 22 दिन बाद मुंबई की आर्थर रोड़ जेल से रिहा हो गए हैं. शाहरुख खान अपने काफिले के साथ आर्यन खान को लेने खुद आर्थर रोड़ जेल पहुंचे थे. जेल और शाहरुख के घर मन्नत के बाहर बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं.
आर्थर रोड जेल के अधिकारी के मुताबिक, आर्यन खान अपनी रिहाई से बेहद खुश दिखे. उन्होंने दूसरे कैदियों से मिलकर बात की और गले भी लगाया. इससे पहले आर्यन ने अधिकारियों से रिहाई का समय पूछा था. 2 अक्टूबर के छापे के बाद से आर्यन को लंबा वक्त जेल में बिताना पड़ा है. शाहरुख के लाडले के लिए ये आसान नहीं था. आगे की राह भी आसान नहीं है, क्योंकि आर्यन को सिर्फ जमानत मिली है केस से छुटकारा नहीं.
