
Arvind Kejriwal ने Punjab में किए ये 10 वादे, शुरू किया डोर टू डोर कैम्पेन
ABP News
Punjab Election: पंजाब (Punjab) में विधानसभा चुनाव को देखते हुए अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने डोर टू डोर कैंपेन शुरू कर दी है. वहीं केजरीवाल ने सूबे के विकास के लिए 10 गारंटी दी.
Punjab Election 2022: पंजाब (Punjab) में आगामी विधानसभा चुनाव (Election) में पार्टी की जीत के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) दो दिनों के पंजाब दौरे पर हैं. आज चंडीगढ़ पंहुचकर अरविंद केजरीवाल ने पहले एक प्रेस कांफ्रेंस की और इसके बाद डोर टू डोर कैम्पेन की भी शुरूआत की. चंडीगढ़ में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के लोग बहुत खुश है कि अब उनको बदलाव का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि 1966 से आज तक 25 साल कांग्रेस और 19 साल बादल परिवार ने राज किया. केजरीवाल ने तंज कसते हुये कहा कि इन दोनों ने पार्टनरशिप में राज किया, चाहे किसी की भी सरकार थी, दोनों एक दूसरे पर कोई एक्शन नहीं लिया दोनों ने लूटा है.
पंजाब के लिए केजरीवाल की 10 गारंटी
