Arunachal Pradesh में एवलांच के बाद लापता हुए सातों सैनिकों के शव बरामद, पीएम मोदी ने जताया शोक
ABP News
Arunachal Pradesh Avalanche: अरूणाचल प्रदेश में आए एवलांच के बाद सात लापता सैनिकों का शव बरामद कर लिया गया है. जिस पर पीएम नरेन्द्र मोदी ने अपनी संवेदना व्यक्त की है.
Arunachal Pradesh Avalanche: अरूणाचल प्रदेश में आए एवलांच के बाद लापता हुए सातों सैनिकों के शव बरामद कर लिए गए हैं. सेना ने आधिकारिक जानकारी देकर बताया कि सभी सातों शवों को स्पेशल सर्च एंड रेस्कयू टीम ने दो दिनों तक चले ऑपरेशन के बाद बरामद किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने घटना पर दुख जताया है.
भारतीय सेना के मुताबिक, बहुत कोशिश करने के बावजूद सभी सातों जवानों की मौत हो गई. जिस जगह ये एवलांच यानि बर्फीला तूफान आया है वो अरूणाचल प्रदेश के केमांग सेक्टर में करीब 14,500 फीट ऊंचाई पर है और पिछले कई दिनों से वहां बर्फबारी हो रही है. सेना के मुताबिक, सभी पार्थिव-शरीरों को एवलांच साइट से निकटतम सैन्य हॉस्पिटल शिफ्ट किया जा रहा है ताकि बाकी औपचारिकताएं पूरी की जा सकें.