
Arun Verma Death: सितारों की दुनिया का एक और सितारा गया टूट ! एक्टर अरुण वर्मा का 62 साल की उम्र में निधन
ABP News
Arun Verma Passed Away: एक्टर अरुण वर्मा (Arun Verma) का 62 साल की उम्र में लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया.
Arun Verma Death: बॉलीवुड की 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर अरुण वर्मा (Arun Verma) का 20 जनवरी 2022 को दुखद निधन हो गया. अरुण वर्मा (Arun Verma Death) ने गुरुवार की देर रात करीब 2 बजे भोपाल के पीपल्स अस्पताल में दम तोड़ दिया. अरुण वर्मा (Actor Arun Verma) 62 साल के थे, वह लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे.
अरुण वर्मा (Arun Verma Movies) ने ढेरों हिंदी फिल्मों, सीरीयलों और नाटकों में काम किया है. अरुण वर्मा (Arun Verma) का थियेटर्स से खास लगाव था. अरुण वर्मा (Arun Verma First Movie) ने जेपी दत्ता के निर्देशन में फिल्म डकैत (1987) से बॉलीवुड डेब्यू किया था. अरुण वर्मा ने इसके बाद हिना, खलनायक, प्रेम ग्रंथ, नायक, मुझसे शादी करोगी, हीरोपंती जैसी कई फिल्मों में काम किया है. अरुण वर्मा ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ फिल्म किक में भी काम किया है. हाल ही में एक्टर ने कंगना रणौत (Kangana Ranaut) की फिल्म टीकू वेड्स शेरू की शूटिंग पूरी की थी.
