
Army Bharti 2021: असम राइफल्स में निकली भर्तियां, 10वीं-12वीं पास वालों के लिए भी मौका
ABP News
Assam Rifles Recruitment: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. असम राइफल्स ने ग्रुप बी (Group B) और ग्रुप सी (Group C) के 1230 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं.
Assam Rifles Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर है. असम राइफल्स ने ग्रुप बी (Group B) और ग्रुप सी (Group C) के 1230 पदों पर बंपर भर्तियां निकाली हैं. टेक्निकल और ट्रेड्समैन की भर्तियों के लिए असम राइफल्स देश के सभी 36 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों में भर्ती रैली आयोजित करने जा रहा है. इन भर्ती रैलियों में कुल 1230 टेक्निकल और ट्रेड्समैन का चयन किया जाएगा. सुरक्षाबल ने सभी राज्यों के लिए भर्ती की संख्या निर्धारित की है.
10वीं और 12वीं पास कर चुके युवा इन पदों पर आवेदन करने के योग्य हैं. इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 11 सितंबर 2021 से शुरू हो गई. इस पदों पर उम्मीदवारों का सिलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर होगा. असम राइफल्स के मुताबिक इस भर्ती की फिजिकल और लिखित परीक्षा 1 दिसंबर 2021 से आयोजित की जाएगी. जो लोग दोनों परीक्षा में पास होंगे उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बुलाया जाएगा.
