
AR Rahman Daughter Engagement: Khatija Rahaman की सगाई की इनसाइड फोटो हो रही है वायरल, मंगेतर रियासद्दीन के साथ आईं नजर
ABP News
सगाई की एक इनसाइड फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें खतीजा और रियासद्दीन एक साथ नजर आ रहे हैं.
Khatija Rahman Engagement Photo: ए आर रहमान (AR Rahman) की लाडली बेटी खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने हाल ही में 29 दिसंबर 2021 को रियासद्दीन शेख मोहम्मद (Riyasdeen Shaik Mohamed)संग सगाई शादी रचाई है. लेकिन इस दौरान पूरे फंक्शन की केवल एक ही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जो की खुद खतीजा ने पोस्ट की थी. ऐसे में फैंस सगाई से जुड़ी कुछ और तस्वीरें देखना चाहते थे, और उन्हीं फैंस की ये विश हम पूरी करने वाले हैं, हम इस सगाई की एक इनसाइड फोटो हम आपके लिए लेकर आए हैं जिसमें खतीजा और रियासद्दीन एक साथ नजर आ रहे हैं.
ये तस्वीर सगाई के फंक्शन के दौरान की है जो उनके किसी रिश्तेदार ने क्लिक की है. और इस तस्वीर को उनके एक फैन क्लब ने शेयर किया हैं, शेयर की गई तस्वीर में ये दोनों कैमरा की तरफ पोज देते नजर आ रहें हैं. ये तस्वीर जैसे ही इंस्टाग्राम पर आई है तब से सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी हैं.
