
Apple WWDC 2021: Apple ने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में लॉन्च किया iOS 15, जानिए क्या होगा खास
ABP News
Messages ऐप को एक नया अपडेट मिलेगा और इसमें एक नया Shared with You सेक्शन जोड़ा गया है. फेसटाइम में भी जूम की तरह ही शेड्यूल्ड कॉल का लिंक शेयर करने का फीचर जोड़ा गया है.
Apple ने अपने वर्ल्डवाइड डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) में नए सॉफ्टवेयर अपडेट iOS 15 की घोषणा कर दी है. कंपनी के अनुसार इस अपडेट के साथ iphone यूजर्स को कई नए फीचर मिलेंगे. iOS 15 बेहद ही शानदार और आर्कषक फीचर्स से लैस होगा जो इसे पहले से भी अधिक स्मार्ट बना देंगे. आइए जानते हैं नए iOS 15 में क्या होगा खास. फेसटाइम में जोड़े गए कई नए फीचर्सMore Related News
