
Apple iPhone 13: दमदार फीचर से होगा भरपूर, हर मॉडल में मिलेगा DSLR वाला कैमरा
Zee News
iPhone 13 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. iPhone सीरिज अपने दमदार फीचर के लिए जाने जाते हैं. अब Sources की माने तो iPhone 13 में भी कई धांसू फीचर होंगे. जिसमें से सबसे ज्यादा फोन का कैमरा चर्चा का विषय बना हुआ है.
नई दिल्ली: iPhone 13 का लोगों को बेसब्री से इंतजार है. iPhone सीरिज अपने दमदार फीचर के लिए जाने जाते हैं. अब Sources की माने तो iPhone 13 में भी कई धांसू फीचर होंगे. जिसमें से सबसे ज्यादा फोन का कैमरा चर्चा का विषय बना हुआ है. आइये जानते है फोन के बारे में कुछ खास बातें. DigiTimes की लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone 13 सीरीज के सभी मॉडल सेंसर-शिफ्ट ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन के साथ आएंगे. वर्तमान लाइनअप में, यह सुविधा केवल टॉप-एंड और सबसे महंगे आईफोन यानी iPhone 12 Pro Max तक ही सीमित है. खास बात यह है कि बेहतर इमेज स्टेबिलाइजेशन और बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए यह तकनीक अनिवार्य रूप से लेंस के बजाय कैमरे के सेंसर को स्थिर करती है.More Related News
