
Apple HomePod Mini में छिपा है Secret Feature, बेहद कम लोगों को है इसकी जानकारी
Zee News
ये पहली बार नहीं है जब Apple के किसी गैजेट में सीक्रेट फीचर मिला है. Apple के ज्यादातर iPhones में भी सीक्रेट फीचर्स की जानकारी सामने आती रहती है. हाल ही में रिलीज हुए iOS 14 ऑपरेटिंग सिस्टम अपडेट में पता चला है कि iPhones के पीछे एक खास सेंसर मौजूद है जो शॉर्ट- कट का काम कर सकता है.
नई दिल्ली: टेक कंपनी Apple अपने iPhone और दूसरे सभी गैजेट्स में कई फीचर्स देती है. लेकिन कई बार ऐसा होता है कि सालों बीतने के बाद भी लोगों के इन सीक्रेट फीचर्स का पता नहीं चलता है. अभी हाल ही में खबर आई है कि Apple के HomePod Mini में एक ऐसा फीचर है जो लोगों को अभी तक पता नहीं है. आइए जानते हैं इस सीक्रेट फीचर के बारे में... टेक साइट Pocket-lint के मुताबिक Apple HomePod Mini में Temperature और Humidity मापने वाला सेंसर मौजूद है. लेकिन लॉन्च हुए सालभर बीत जाने के बावजूद यूजर्स को इस सीक्रेट फीचर के बारे में पता नहीं था.More Related News
