
Apple जल्द लांच कर सकता है नया हेडसेट, 15 कैमरा मॉड्यूल सहित होंगे कई शानदार फीचर
Zee News
टेक दिग्गज एप्पल ने कथित तौर पर अपने लंबे समय से चल रहे ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट के लिए प्रमुख प्रोडक्शन परीक्षण पूरे कर लिए हैं.
नई दिल्ली: टेक दिग्गज एप्पल ने कथित तौर पर अपने लंबे समय से चल रहे ऑगमेंटेड रियलिटी (एआर) और वर्चुअल रियलिटी (वीआर) हेडसेट के लिए प्रमुख प्रोडक्शन परीक्षण पूरे कर लिए हैं. डिजीटाइम्स के अनुसार, डिवाइस ने दूसरे चरण के इंजीनियरिंग सत्यापन परीक्षण (ईवीटी 2) को पूरा कर लिया है ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि प्रोटोटाइप इकाइयां एप्पल के डिजाइन लक्ष्यों और विनिर्देशों को पूरा करती हैं. रिपोर्ट में कहा गया है कि हेडसेट के 2022 के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है.
हेडसेट में होंगे सोनी के माइक्रोडिस्प्ले
More Related News
