Apple की iPhone 13 सीरीज में मिलेगी बड़ी बैटरी और फास्ट 5G सपोर्ट, इतनी हो सकती है कीमत
ABP News
Apple iPhone 13 सीरीज के बेस मॉडल को 1,19,000 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है. वहीं इसके टॉप मॉडल की प्राइस 1,49,990 रुपये तक तय की जा सकती है. ये फोन अगले महीने लॉन्च किए जा सकते हैं.
दिग्गज अमेरिकी टेक कंपनी Apple लेटेस्ट स्मार्टफोन सीरीज iPhone 13 को अगले महीने लॉन्च करेगी. हालांकि अभी तक इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग डेट का ऐलान नहीं किया गया है. वहीं लॉन्च से पहले इसकी कुछ डिटेल्स लीक हुई हैं, जिनसे पता चला है कि मौजूदा मॉडल के मुकाबले इसमें काफी सारे बदलाव देखने को मिलेंगे. लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक iPhone 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की तुलना में iPhone 13 में ज्यादा बड़ी बैटरी दी जाएगी. इसके अलावा इसमें फास्ट 5G सपोर्ट भी मिलेगा. कंपनी इसे अगले महीने के आखिर में लॉन्च कर सकती है. पहले से फास्ट होगी 5G की स्पीडलीक रिपोर्ट्स की मानें तो iPhone 13 सीरीज को mmWave 5G का सपोर्ट मिल सकता है. कई देशों में इस साल तक mmWave 5G कवरेज मिलने लगेगी, जिससे iphone 13 के जरिए यूजर्स हाई स्पीड 5G कनेक्टिविटी का मजा ले पाएंगे. जानकारी के लिए बतादें कि mmWave नेटवर्क पर दूसरे 5G नेटवर्क की तुलना में फास्ट इंटरनेट स्पीड मिलती है. लेकिन इसकी प्राइस भी ज्यादा होती है.More Related News