AP EAMCET Exam 2021 Date: AP EAMCET एग्जाम डेट घोषित, 26 जून से शुरू होंगे आवेदन, जानिए पूरी डिटेल
ABP News
इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) अगस्त में आयोजित किया जाएगा. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी और 24 जून को नोटिफिकेशन जारी किया जा सकता है. इसके अलवा आंध्र प्रदेश के कई कॉमन एंट्रेंस टेस्ट भी सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे.
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश सरकार 19 अगस्त से 25 अगस्त 2021 तक इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर एंड फार्मेसी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EAMCET) आयोजित करेगी. आवेदन प्रक्रिया 26 जून से शुरू होगी. रिपोर्ट्स के अनुसार, 24 जून नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा और 26 जून से 25 जुलाई तक आवेदन बिना किसी विलंब शुल्क के किया जा सकेगा. कैंडिडेट्स को 26 जुलाई से 5 अगस्त तक 500 रुपये का फाइन और 6 से 10 अगस्त तक आवेदन करने पर 1000 रुपये विलंब शुल्क का भुगतान करना पड़ सकता है. 5000 रुपये विलंब शुल्क 11 से 15 अगस्त और दस हजार रुपये की पेनल्टी फीस के साथ आवेदन 16 से 18 अगस्त तक एप्लीकेशन स्वीकार किए जाएंगे. सितंबर के पहले और दूसरे सप्ताह में होंगे कई एंट्रेंस टेस्ट कैंडिडेट्स एग्जाम डेट से संबंधित जानकारी, एपी ईएएमसीईटी प्रवेश पत्र जारी करने, एग्जाम डे गाइडलाइंस के लिए APSCHE वेबसाइट sche.ap.gov.in को चेक कर सकते हैं. दूसरे AP CETs जैसे- आंध्र प्रदेश स्टेट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP ECET), आंध्र प्रदेश फिजिकल एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP PECET),, आंध्र प्रदेश स्टेट पोस्ट ग्रेजुएट इंजीनियरिंग कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP PGECET), आंध्र प्रदेश स्टेट एजुकेशन कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP EdCET) और आंध्र प्रदेश स्टेट लॉ कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (AP LAWCET) सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में आयोजित किए जाएंगे.More Related News
