
Anupamaa Written Update: जीत गई काव्या! अनुपमा और वनराज का हुआ तलाक, लौटाई प्यार की बड़ी निशानी
Zee News
‘अनुपमा’ (Anupamaa) में अब एक नया मोड़ सामने आया है. अनुपमा और वनराज का तलाक तय है. सामने आए इस वीडियो से साफ हो गया है कि अब वनराज और अनुपमा के रास्ते अलग हो गए हैं.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) में हर दिन कुछ नया न हो क्या ऐसा हो सकता है? बिल्कुल भी नहीं. अनुपमा और वनराज (Vanraj) अब हमेशा के लिए दूर होने वाले हैं. इस बार ये फैसला किसी और का नहीं, बल्कि खुद अनुपमा का है. दोनों का जल्द ही तलाक हो जाएगा और वनराज हमेशा-हमेशा के लिए अनुपमा से अलग हो जाएगा. इसका प्रोमो भी सामने आ गया है, जिसमें दोनों एक दूसरे से दूर जाते नजर आ रहे हैं. प्रोमो की शुरुआत में दोनों कोर्ट के बाहर खड़े नजर आते हैं. फिर दोनों अंदर जज के सामने बैठे दिखते हैं. तलाक के कागजों पर साइन करते वक्त वनराज (Vanraj) के हाथों से कलम गिर जाती है. अनुपमा (Anupamaa) झुककर पेन उठाती है और कागजों पर साइन कर देती है और हिम्मत के साथ वनराज को कलम देती है. कांपते हाथों से वनराज भी कागजों पर साइन कर देता है और नम आंखों से अनुपमा की ओर देखता है.More Related News
