
Anupama Spoiler Alert: अनुज कपाड़िया के ईरादे जान जाएगी अनुपमा, काम शुरू करने से पहले देगी ये चेतावनी
Zee News
टीवी शो 'अनुपमा' (Anupama) में अनुज कपाड़िया की एंट्री ने अनुपमा को अपने पैरों पर खड़े होने का एक मौका दे दिया है, जिसे वो खोना नहीं चाहती, लेकिन वनराज, काव्या और बा मिलकर उसके पर काटने की पूरी कोशिश कर रहे हैं.
नई दिल्ली: टीवी सीरियल 'अनुपमा' (Anupama) में इन दिनों खूब उथल-पुथल मची हुई है. अनुज कपाड़िया की एंट्री से शाह परिवार में तूफान सा आ गया है. एक और अनुपमा अपने अस्तित्व की लड़ाई घरवालों के साथ लड़ रही है. दूसरी तरफ वनराज को अनुपमा की ये उड़ान जरा भी नहीं भा रही. अनुज ने अनुपमा को पार्टनर बनने का ऑफर दिया था, जिस अनुपमा ने स्वीकार कर लिया है और यह बात वनराज के गले नहीं उतर पा रही है.
आज आप देखेंगे कि अनुपमा (Anupama) घरवालों के सामने यह साबित करने की कोशिश करेगी कि उसके और अनुज के बीच में कुछ नहीं है. वनराज और काव्या बार-बार अनुपमा को नीचा दिखाने की कोशिश करेंगे, लेकिन अनुपमा ये ठान चुकी है कि अब वो आगे बढ़ेगी और उसे अब कोई नहीं रोक सकता है. बापूजी किंजल और समर अनुपमा का पक्ष लेंगे और उसे आगे बढ़ने के लिए कहेंगे. घरवालों के तानों से अनुपमा टूट जाएगी और फूट-फूट कर रोने लग जाएगी. अनुपमा अब ये ठान लेगी कि कोई कुछ भी सोचे वो रुकेगी नहीं.
