
Antilia Case: NIA चार्जशीट से खुलासा- चार लोगों ने मिलकर की थी मनसुख हिरेन की हत्या, जानें आरोपी ने क्या-क्या बताया
ABP News
मनसुख की हत्या करने के बाद और उसे ठिकाने लगाने के बाद संतोष शेलर ने प्रदीप शर्मा को फ़ोन किया और सिर्फ़ ओके कहा. यानी जो काम सौंपा गया था, वह पूरा हो गया है.
Antilia Case: एंटीलिया कांड मामले में सबसे कमजोर कड़ी के रूप में माने जाने वाले मनसुख हिरेन की हत्या की साज़िश बर्खास्त पुलिस अधिकारी सचिन वाजे रची थी. एनआईए ने चार्जशीट में बताया की मनसुख के हत्यारों ने मनसुख की हत्या करने के बाद ठाणे के एक ढाबे पर जाकर पेट भर खाना खाया था. एनआईए ने अपने चार्जशीट में बताया की मनसुख की हत्या चार लोगों ने मिलकर की थी. जिसने आनंद जाधव, संतोष शेलार, मनीष सोनी और सतीश मोतकुरि उर्फ़ टन्नी शामिल थे. मनसुख को कैसे मारा?More Related News
