
Antibiotic Resistance: अध्ययन में दावा, एंटीबायोटिक दवाएं हो सकती हैं बेअसर, मामूली संक्रमण भी होंगे लाइलाज
ABP News
Antibiotic Resistance: नए शोध से पता चलता है कि रोगाणुरोधी प्रतिरोध अनुमान की तुलना में तेजी से बढ़ रहा है जो चिंता का विषय है. साधारण बात यह है कि हमारे पास काम लायक एंटीबायोटिक दवा खत्म हो रही है.
Antimicrobial Resistance: रोगाणुरोधी प्रतिरोध दुनिया भर में तेजी से फैल रहा है और इसकी तुलना अगली महामारी से भी की जा रही है. यह कुछ ऐसा हो रहा है जिसके बारे में बहुत से लोग जानते भी नहीं हैं. लैंसेट में प्रकाशित एक हालिया पेपर से पता चला है कि रोगाणुरोधी प्रतिरोधी संक्रमणों के कारण 2019 में 12 लाख 70 हजार मौतें हुईं और यह 49 लाख 50 हजार लोगों की मौत से किसी न किसी तरह से जुड़ा था.
यह उस वर्ष संयुक्त रूप से एचआईवी / एड्स और मलेरिया से मरने वालों की संख्या से भी अधिक है. रोगाणुरोधी प्रतिरोध (Antimicrobial Resistance) तब होता है जब संक्रमण पैदा करने वाले रोगाणु (जैसे बैक्टीरिया, वायरस या कवक) उन्हें मारने के लिए तैयार की गई दवा का प्रतिरोध करने के लिए विकसित होते हैं. इसका मतलब यह हुआ कि एंटीबायोटिक अब उस संक्रमण के इलाज के लिए काम नहीं करेगा.
