
Andre Russell in BBL: साथी खिलाड़ियों से 2 मीटर की दूरी, इंटरव्यू के लिए अलग माइक...मैच में आंद्रे रसेल के लिए हैं ये नियम
ABP News
Andre Russell: रसेल बिग बैश लीग में वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. रसेल को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दाखिल होने के लिए अलग गेट का इस्तेमाल करना होगा.
Star Allrounder Andre Russell: स्टार ऑलराउंडर आंद्रे रसेल (Andre Russell) बिग बैश लीग में वापसी के लिए तैयार हैं. हालांकि उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करना होगा. उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कड़े नियमों से गुजरना होगा. इसकी शुरुआत स्टेडियम के गेट से ही हो जाएगी. रसेल को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में दाखिल होने के लिए अलग गेट का इस्तेमाल करना होगा. यही नहीं उन्हें अलग लिफ्ट से भी जाना होगा.
रसेल को अभ्यास के दौरान साथी खिलाड़ियों से दो मीटर दूर रहना होगा. मैच के दौरान उनके लिए अलग से डग आउट भी होगा. रसेल मैच में अगर 5 विकेट लेते हैं तो वह अपने साथी खिलाड़ियों के साथ जश्न भी नहीं मना पाएंगे. रसेल के लिए अलग से चैंजिंग रूम होगा और मैच के बाद अगर उनका इंटरव्यू होता है तो उसके लिए उनको अलग माइक्रोफोन का यूज करना होगा.
