
Andra Pradesh News: 500 साल पुराने जलाशय के बांध में आयी दरारें, ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा गया
ABP News
Old Dam in Andra Pradesh: फिलहाल जलाशय के लिए कोई तत्काल खतरा नहीं है, हालांकि, एहतियात के तौर पर ग्रामीणों को गांवों को तीन दिनों के लिए तुरंत खाली कर देना चाहिए
Old Dam in Andra Pradesh: आंध्र प्रदेश (Andra Pradesh) में चित्तूर जिला प्रशासन ने रविवार शाम को सार्वजनिक चेतावनी जारी करके लोगों को 16 गांवों को तुरंत खाली करने के लिए कहा है क्योंकि यहां से 14 किलोमीटर दूर रामचंद्र मंडल स्थित 'रायलचेरुवु' नामक 500 साल पुराने विशालकाय जलाशय के बांध में कुछ मामूली दरारें आ गई हैं.
अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में हुई बारिश के कारण, सबसे पुराने जलाशय में अब पहली बार पूरी क्षमता से पानी भरा था और छोटी-मोटी दरारें आने लगीं. विशेष अधिकारी पीएस प्रद्युम्न, चित्तूर के जिला कलेक्टर एम हरिनारायणण, तिरुपति के पुलिस अधीक्षक वेंकट अप्पला नायडू के साथ राजस्व और सिंचाई अधिकारियों ने जलाशय का दौरा किया और किसी भी खतरे को टालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
