
Andhra Pradesh Curfew extended: आंध्र प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू 10 जून तक बढ़ाया गया
ABP News
राज्य में कुल संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 16 लाख 85 हजार 142 हो गई है. इनमें से 15 लाख 8 हजार 515 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं, संक्रमण की वजह से अब तक 10,832 लोगों की मौत हो चुकी है.
अमरावती: आंध्र प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में पहले से कमी आई है लेकिन महामारी का कहर अभी थमा नहीं है. यहां हर दिन दस हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. इसे देखते हुए राज्य सरकार ने आंध्र प्रदेश में कर्फ्यू 10 जून तक बढ़ा दिया गया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने ये जानकारी दी है. कर्फ्यू के नियम पहले जैसे ही लागू रहेंगे. आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोविड के 13 हजार 400 नए मरीज मिले, जबकि महामारी से 94 और मरीजों की मौत हो गई. पिछले 24 घंटे में 21,133 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए, जिसके बाद राज्य में कुल स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 15 लाख से ज्यादा हो गई. वहीं, पिछले एक सप्ताह से नए मामलों में भी कमी आ रही है.More Related News
