
Amrita Saif Divorce: सैफ अली खान से शादी के बाद अमृता सिंह ने फिल्मी करियर को कर दिया था किनारे, तब भी नहीं बची शादी!
ABP News
Saif Ali Khan Divorce: अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) ने 1991 में चोरी छुपे आखिरकार शादी कर ली. उस वक्त अमृता 32 साल तो सैफ केवल 20 साल के थे.
Saif Ali Khan Amrita Singh Divorce: अमृता सिंह (Amrita Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लव स्टोरी बॉलीवुड की उन लव स्टोरीज में से है जिनका दुखद अंत हुआ. दोनों ने चोरीछुपे 1991 में शादी कर ली थी. इनकी प्रेम कहानी एक फोटोशूट से शुरू हुई थी. अमृता तब टॉप एक्ट्रेस हुआ करती थीं और एक दिन सैफ की डेब्यू फिल्म के सेट पर पहुंचीं क्योंकि उस फिल्म के डायरेक्टर राहुल रवैल उनके दोस्त थे.
फोटोशूट के दौरान सैफ ने अमृता के कंधे पर हाथ रख दिया जिसे देख एक्ट्रेस चिढ़ गईं. इसके बाद सैफ ने उन्हें कॉल करके डिनर पर चलने के लिए कहा लेकिन अमृता ने उन्हें अपने घर पर इनवाइट कर लिया और यहीं से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हो गई. धीरे-धीरे ये नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि दोनों ने शादी का फैसला ले लिया.
