Amjad Khan रोजाना पीते थे 30 कप चाय, फिल्म के सेट पर चाय न मिलने पर काम करना हो जाता था मुश्किल
ABP News
अमजद खान ने साल 1951 में आई फिल्म 'नाज़नीन' से एक बाल कलाकार के रूप में अपने फिल्मी करियर को शुरु किया था. उस समय उनकी उम्र केवल 17 साल थी. फिल्म 'शोले' में गब्बर सिंह का किरदार निभाकर अमजद खान ने दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. आज भी उनकी गब्बर वाली भूमिका जिंदा है.
रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शोले’ को रिलीज हुए करीब 45 साल से ज्यादा हो गए हैं. आज भी लोगों के जेहन में ये फिल्म तरोताजा है. जय-वीरू की दोस्ती से लेकर बसंती-धन्नो की बॉन्डिंग तक फिल्म के हर सीन एक मेलोड्रामैटिक था. वहीं इस फिल्म में गब्बर सिंह का किरदार तो हर किसी को याद होगा ही क्योंकि 80 के दशक में हर मां अपने बच्चों को गब्बर सिंह के नाम से डराया करती थी. रमेश सिप्पी की इस फिल्म में गब्बर का किरदार अमजद खान ने अदा किया था. हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमजद खान ने 27 जुलाई 1992 को इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. अमजद खान की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.More Related News