
Amit Shah On AIMIM: तेलंगाना में अमित शाह बोले- बीजेपी मजलिस से नहीं डरती, हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते
ABP News
Amit Shah On AIMIM: तेलंगाना के निर्मल में अमित शाह ने एक सभा में कहा कि बीजेपी मजलिस वालों से नहीं डरती है. हम तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं.
Amit Shah On AIMIM: गृह मंत्री अमित शाह ने आज दावा किया कि तेलंगाना में 2024 में बीजेपी जीत दर्ज करेगी. उन्होंने हैदराबाद मुक्ति दिवस के अवसर पर निर्मल जिले में जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का भी जिक्र किया. अमित शाह ने कहा कि बीजेपी मजलिस से नहीं डरती है.
गृह मंत्री ने कहा, ''आज के दिन ही पूरे देश को आजादी मिलने के 13 महीनें बाद तेलंगाना को आजादी मिली थी. बीजेपी ने निर्णय किया है कि 2024 में तेलंगाना में बीजेपी की सरकार बनने के बाद हम 17 सितंबर को राज्य के अधिकृत कार्यक्रम करके हैदराबाद विमोचन दिन को धूमधाम के साथ मनाएंगे. जो डरते हैं वो डरें, बीजेपी मजलिस वालों से नहीं डरती है...हम नहीं डरते हैं. तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं.''
