
Amit Shah Meeting: जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने की बैठक
ABP News
Amit Shah Meeting: जम्मू-कश्मीर में आम नागरिकों की हत्याओं के मद्देनजर गृहमंत्री अमित शाह ने आज बैठक की. इस बैठक में अजित डोभाल समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
Amit Shah Meeting: श्रीनगर के ईदगाह इलाके में आज आतंकवादियों ने एक महिला समेत सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों की गोली मार कर हत्या कर दी. पिछले तीन दिनों के भीतर इस तरह की यह पांचवीं वारदात है. आतंकियों के कायराना हमले के मद्देनजर आज गृहमंत्री अमित शाह ने हाई लेवल बैठक की. इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजित डोभाल, आईबी चीफ अरविंद कुमार, डीजी सीआरपीएफ कुलदीप सिंह, डीजी बीएसएफ पंकज सिंह और गृह सचिव अजय भल्ला समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. बैठक में टारगेट किलिंग पर विस्तार से चर्चा हुई.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘पूर्वाह्न करीब सवा 11 बजे आंतकवादियों ने श्रीनगर जिले के संगम ईदगाह इलाके में दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी.’’ उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर हमलावरों की तलाश शुरू की गई है.
