
America में International Airport के पास हुई गोलीबारी में 4 Sikhs सहित 8 की मौत, India ने जताया दुख
Zee News
भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने इंडियानापोलिस में हुई गोलीबारी की घटना पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि शिकागो स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास सभी के साथ लगातार संपर्क में है और सभी पीड़ित परिवारों को हरसंभव सहायता दी जाएगी.
वॉशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के कड़े संदेश के बावजूद गोलीबारी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. इंडियानापोलिस (Indianapolis) हवाईअड्डे के पास फेडेक्स परिसर (FedEx Facility) के बाहर हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है और कई घायल हैं. मरने वालों में सिख समुदाय (Sikh Community) के चार लोग भी हैं. पुलिस ने बताया कि बाद में हमलावर ने खुद भी गोली मारकर जान दे दी. वहीं, भारत (India) ने इस घटना पर दुख जाहिर किया है. Deeply shocked by the shooting incident at FedEx facility in Indianapolis. Victims include persons of Indian American Sikh community. Our Consulate is in touch with the Mayor and local authorities in Indianapolis as well as the community leaders. हमारी सहयोगी वेबसाइट WION में छपी खबर के अनुसार, स्थानीय सिख लीडर गुरिंदर सिंह खालसा (Gurinder Singh Khalsa) ने बताया कि गोलीबारी में समुदाय के चार लोगों की भी मौत हुई है. इसमें तीन महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. वैसे, मारे गए भारतीयों की पहचान नहीं हो पाई है, लेकिन भारतीय मूल की लॉ स्टूडेंट कोमल चौहान ने न्यूज एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि उसकी दादी अमरजीत कौर जोहल इस गोलीबारी में मारी गई हैं.
Bulsae-4 missile North Korea weapons: उत्तर कोरिया ने दुनिया के सबसे खतरनाक टैंक रोधी हथियारों में से एक 'बुलसे-4' (Bulsae-4) का उत्पादन कई गुना बढ़ाने का फैसला किया है. यूक्रेन के युद्ध के मैदान में अपनी ताकत का लोहा मनवाने के बाद, अब यह मिसाइल और भी घातक होकर सामने आई है. इसे 'फायर एंड फॉरगेट' यानी 'दागो और भूल जाओ' हथियार कहा जाता है, जो पलक झपकते ही बड़े से बड़े टैंक को लोहे के कबाड़ में बदल देता है.

SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.






