)
America: कैलिफोर्निया में मिली भारतीय-अमेरिकन परिवार की लाश, जांच में जुटी पुलिस
Zee News
'NBC बे एरिया' रिपोर्ट के मुताबिक आनंद और एलिस का शव बाथरूम में मिला. दोनों के शरीर में गोली के घाव के निशान थे. वहीं उनके जुड़वां बच्चे कमरे में मृत पाए गए.
नई दिल्ली: अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक परिवार के 4 लोगों की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. रिपोर्ट्स की मानें तो परिवार वालों का शव सैन मेटो शहर स्थित अपने घर में पाया गया है. मृतकों की पहचान केरल मूल के 42 साल के आनंद सुजीत हेनरी, 40 साल की उनकी पत्नी एलिस प्रियंका और उनके 4 साल के जुड़वां बच्चे नीथन और नूह के रूप में हुई है. पुलिस को शव की जानकारी तब हुई जब एक रिश्तेदार ने घर पर फोन किया और उन्हें कोई जवाव नहीं मिला.
More Related News
