
Amazon सेल से चुटकियों में Smartphone को चार्ज करने वाला पावर केबल मिलेगा केवल 99 रुपये में, जानें धांसू ऑफर
Zee News
अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) से पूरे महीने लाइव मिलेगी जिसमें आपको कई सारे ऑफर मिल जाएंगे. आज हम स्मार्टफोन ऐक्सेसरीज (Smartphone Accessories) पर मिलने वाले ऑफर्स की बात कर रहे हैं..
नई दिल्ली. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन (Amazon) की ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल (Great Indian Festival Sale) अक्टूबर के शुरुआत से चल रही है और इस सेल में आपको हर तरह के प्रोडक्ट्स पर कमाल की छूट मिल रही है. आज हम ककुह ऐसे ऑफर्स की बात कर रहे हैं जो स्मार्टफोन ऐक्सेसरीज (Smartphone Accessories) पर मिल रहे हैं, जैसे पावर केबल, पावर बैंक, इयरफोन्स, आदि.
250 रुपये की कीमत वाला Ambrane Unbreakable 3A Fast Charging Braided Type-C Cable आप अमेजन की सेल से 72% के डिस्काउंट के बाद केवल 99 रुपये में खरीद सकते हैं. आपको बता दें कि यूएसबी टाइप-सी पोर्ट वाले इस केबल से आप अपने स्मार्टफोन को चुटकियों में फुल चार्ज कर पाएंगे.
