Amarinder Singh Resigns: 7 पन्नों का इस्तीफा, सिद्धू-हरीश रावत पर हमला, जानें सोनिया को अमरिंदर ने खत में क्या लिखा
ABP News
Punjab Politics: अमरिंदर ने सोनिया को लिखे खत में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने हरीश रावत को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सबसे अविश्वसनीय शख्स बताया.
Amarinder Singh Resigns: पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को 7 पन्नों का खत लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. अमरिंदर ने नई पार्टी का ऐलान किया है, जिसका नाम पंजाब लोक कांग्रेस होगा. उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे खत में पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस नेता हरीश रावत को भी आड़े हाथों लेते हुए उन्हें सबसे अविश्वसनीय शख्स बताया.
खत में पंजाब के पूर्व सीएम ने लिखा, सिद्धू का मशहूर होने तरीका सिर्फ इतना था कि उसने मुझे और मेरी सरकार को बुरा-भला कहा. सिद्धू को राहुल और प्रियंका गांधी का संरक्षण हासिल था जबकि आपने हरीश रावत, जो शायद सबसे अविश्वसनीय शख्स हैं, द्वारा सहायता प्राप्त और दुष्प्रेरित इस शख्स की चालबाज़ी से आंखें मूंदने का फैसला किया.