
Alia Bhatt के मेहंदी फंक्शन की इनसाइड फोटो, ननद Karishma Kapoor ने पैर में लगवाई 'हिना'
AajTak
मेहंदी फंक्शन की इंसाइड तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तो फिर देर किस बात की, फैंस की इसी डिमांड का ख्याल रखते हुए रणबीर कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने अपने मेहंदी डिजाइन की झलक शेयर की है. करिश्मा ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- आई लव मेहंदी.
बॉलीवुड के सबसे क्यूट कपल रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का दिन आ ही गया. 13 अप्रैल को आलिया भट्ट के हाथों में पिया रणबीर कपूर के नाम की मेहंदी रची. अब 14 अप्रैल को रणबीर और आलिया शादी के पवित्र बंधन में बंध जाएंगे. कपल की मेहंदी में कपूर और भट्ट परिवार के करीबी लोगों ने शिकरत की. सिस्टर्स करीना और करिश्मा ने भाई और भाभी रणबीर-आलिया के मेहंदी फंक्शन की शान बढ़ाई.
करिश्मा ने पैर में रचाई मेहंदी
मेहंदी फंक्शन की इंसाइड तस्वीरों का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. तो फिर देर किस बात की, फैंस की इसी डिमांड का ख्याल रखते हुए रणबीर कपूर की बहन करिश्मा कपूर ने अपने मेहंदी डिजाइन की झलक शेयर की है. करिश्मा ने इस फोटो को अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर करते हुए लिखा- आई लव मेहंदी. तस्वीर में करिश्मा ने पैर पर मेहंदी का डिजाइन बनवाया है. मस्टर्ड कलर के सूट, हैवी दुपट्टे में करिश्मा जंच रही थीं.
कैसी बहू है आलिया? कब है शादी? Finally पहली बार Neetu Kapoor ने दिया जवाब

रूसी बैले डांसर क्सेनिया रयाबिनकिना कैसे राज कपूर की क्लासिक फिल्म मेरा नाम जोकर में मरीना बनकर भारत पहुंचीं, इसकी कहानी बेहद दिलचस्प है. मॉस्को से लेकर बॉलीवुड तक का उनका सफर किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं. जानिए कैसे उनकी एक लाइव परफॉर्मेंस ने राज कपूर को प्रभावित किया, कैसे उन्हें भारत आने की इजाजत मिली और आज वो कहां हैं और क्या कर रही हैं.

शहनाज गिल ने बताया कि उन्हें बॉलीवुड में अच्छे रोल नहीं मिल रहे थे और उन्हें फिल्मों में सिर्फ प्रॉप की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था. इसी वजह से उन्होंने अपनी पहली फिल्म इक कुड़ी खुद प्रोड्यूस की. शहनाज ने कहा कि वो कुछ नया और दमदार काम करना चाहती थीं और पंजाबी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाना चाहती थीं.











