
Alexa अब आवाज ऊंची करके करेगी बातें, नए फीचर ने लोगों को किया हैरान, फुसफुसाएंगे तो निकालेगी 'दिलकश' आवाज
Zee News
Amazon ने Alexa के लिए नया फीचर रोलआउट किया है. इस फीचर का नाम एडेप्टिव वॉल्यूम है. इस फीचर के जरिए एलेक्सा शोर-शराबे में तेज आवाज में बातें करेगी. आइए जानते हैं इसके बारे में खास बातें...
नई दिल्ली. Amazon ने Alexa के लिए एक नई सुविधा शुरू की है, जिससे एलेक्सा शोर-शराबे में तेज आवाज में बात करेगी. टीवी की आवाज तेज हो या फिर लोगों के बीच बातें चल रही हों, इस वक्त एलेक्सा की आवाज तेज हो जाएगी और आसानी से आपके कानों तक पड़ जाएगी. इस फीचर ने लोगों को खुश कर दिया है. द वर्ज के अनुसार, एडेप्टिव वॉल्यूम नाम का नया फीचर शोर-शराबे वाली जगह पर एलेक्सा को तेज आवाज करने की अनुमति देगा. इसे फिलहाल यूएस में भी पेश किया गया है. अगर आप यूएस में नहीं हैं, तो इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. द वर्ज का कहना है कि यह इस समय केवल यूएस ग्राहकों के लिए उपलब्ध है.More Related News
