
Akshay Kumar को मिली चेतावनी! क्या Prithviraj के मेकर्स मानेंगे करणी सेना की ये शर्तें?
ABP News
फिल्म में अक्षय कुमार(Akshay Kumar) लीड रोल यानि कि राजा राजपूत पृथ्वीराज(Prithviraj) चौहान बने हैं तो वहीं उनकी पत्नी संयुक्ता का किरदार निभाएंगी मानुषी छिल्लर(Manushi Chillar). ये मानुषी की पहली फिल्म है जिसमें उनका रोल काफी अहम होने वाला है.
मणिकर्णिका (Manikarnika) और पद्मावत (Padmaavat) के बाद अब करणी सेना (Karni Sena) के निशाने पर आ गई है अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की पृथ्वीराज (Prithviraj). जिसके टाइटल को लेकर करणी सेना ने कड़ी आपत्ति जताई है और जल्द से जल्द इसका शीर्षक बदलने की चेतावनी फिल्म के स्टार अक्षय कुमार और मेकर्स को दे दी है. करणी सेना की दो मांगे हैं और ये दो शर्ते बताते हुए उन्होंने साफ कहा है कि अगर फिल्म के मेकर्स नाफरमानी करते हैं तो इसका अंजाम भुगतने के लिए भी तैयार रहें. क्या हैं करणी सेना की दो शर्तेMore Related News
