
Akshay Kumar के गाने पर थिरकती नजर आईं Monalisa, बीच रोड पर किए कतिलाना मूव्स
Zee News
Monalisa Dance on Kudiyee Ni Teri: मोनालिसा अपनी दिलकश अदाओं से फैंस को दीवाना बनाती रहती हैं, लेकिन इस बार एक्ट्रेस का डांस देख लोग उनके मुरीद हो गए हैं. अक्षय कुमार के गाने पर Monalisa ने जमकर ठुमके लगाए हैं.
नई दिल्ली: Monalisa Dance on Kudiyee Ni Teri: भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार मोनालिसा अक्सर बॉलीवुड गानों पर वीडियो बनाकर अपने किलर डांस मूव्स फ्लॉन्ट करती नजर आती हैं. उन्होंने फिर एक बार बॉलीवुड गानों पर डांस करते हुए अपना वीडियो शेयर किया है. मोनालिसा (Monalisa) इस बार अक्षय कुमार की वाइब से वाइब मैच करती नजर आ रही हैं.
मोनालिसा ने जमकर किया डांस
More Related News
