
Akhilesh Rally: लखनऊ में भीड़ जमा होने के मामले में चुनाव आयोग सख्त, SHO सस्पेंड, ACM प्रथम और ACP से जवाब तलब
ABP News
UP Chunav: चुनाव आयोग ने कोविड-19 मामलों में निरंतर वृद्धि का हवाला देते हुए पांच चुनावी राज्यों में 15 जनवरी तक सार्वजनिक रैलियों, रोड शो और सभाओं पर प्रतिबंध लगा रखा है.
UP Assembly Election 2022: यूपी की राजधानी लखनऊ में समाजवादी पार्टी (SP) के मुख्यालय में शुक्रवार को स्वामी प्रसाद मौर्य व अन्य विधायकों के पार्टी में शामिल होने पर आयोजन हुआ था. इस दौरान कोविड प्रोटोकॉल और धारा 144 का खुला उल्लंघन किया गया. हजारों की भीड़ जुटी थी. चुनाव आयोग के निर्देश पर संबंधित धाराओं में सपा के 2500 अज्ञात कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज की गई. अब चुनाव आयोग ने सख्ती करते हुए SHO गौतमपल्ली को सस्पेंड कर दिया. साथ ही ACM प्रथम और ACP से जवाब तलब किया है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने एक प्रेस नोट में कहा, ‘निर्वाचन आयोग ने आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में थाना प्रभारी (SHO) गौतमपल्ली, दिनेश सिंह विष्ट को कर्तव्यों के निर्वहन में घोर लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सहायक पुलिस आयुक्त अखिलेश सिंह और अपर नगर मजिस्ट्रेिट-प्रथम गोविन्द मौर्य से शनिवार को सुबह 11 बजे तक स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए हैं.’
