Akahara Parishad in Haridwar: अखाड़ा परिषद में रार बढ़ी, सात अखाड़ों ने अखाड़ा परिषद से अलग होकर अध्यक्ष, महामंत्री चुना
ABP News
Haridwar Akahara News: हरिद्वार में सात अखाड़ों ने अपनी अलग बैठक कर महामंत्री, अध्यक्ष चुन लिया है. अब इसे लेकर विवाद और बढ़ गया है.
Haridwar Akahara Parishad: सात अखाड़ों द्वारा अखाड़ा परिषद से अलग होकर नए अध्यक्ष, महामंत्री के साथ साथ पूरी कार्यकारिणी घोषित किए जाने के बाद अखाड़ा परिषद की रार बढ़ती दिखाई दे रही है. अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्री महंत हरी गिरी ने अलग होकर नए अध्यक्ष महामंत्री पद की घोषणा करने वाले अखाड़ों की बैठक को असंवैधानिक करार देते हुए नियमों के विपरीत बुलाई गई बैठक बताया है. उनका कहना है कि, अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महामंत्री पद के लिए 25 अक्टूबर को प्रयागराज में बैठक निश्चित की गई है, जो अखाड़ों के साधु संत अलग से बैठक कर अपने आप को अध्यक्ष महामंत्री व अन्य पदों पर आसीन होने की बात कर रहे हैं. उनको प्रयागराज में 25 तारीख को होने वाली बैठक में अपना बहुमत साबित करते तो अच्छा होता. अलग होकर कुछ अखाड़ों के साधु संत अपने आप को अध्यक्ष महामंत्री के पदों पर आसीन होने की बात कर रहे हैं, वह अवैध है.
25 अक्टूबर को प्रयागराज में होनी है बैठक