
AK-203 राइफल करेगी दुश्मनों की हालत पस्त, एक मिनट में 600 गोलियां दागेगी
Zee News
इनसास राइफल में 5.56×45 मिलिमीटर बुलेट का इस्तेमाल होता है जिसके उत्पादन में कम लागत लगती है और वजन में यह हल्का होता है.
नई दिल्लीः भारतीय सेना के बेड़े में एक और घातक हथियार जल्द ही शामिल होने वाला है. इस हथियार के शामिल होने के बाद भारतीय सेना की ताकत और ज्यादा बढ़ जाएगी और जवानों को मुश्किल ऑपरेशन में मदद मिलेगी. दरअसल, भारतीय सेना को बहुत जल्द इनसास राइफल ( इंडियन स्मॉल आर्म्स सिस्टम ) के बदले नई और आधुनिक राइफल मिलने जा रही है. इसके लिए जिस राइफल का चुनाव किया गया है वह है AK-203. इस राइफल को रूस की कंपनी ने 2018 में बनाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बहुत ही जल्द इस राइफल को लेकर दोनों देशों में समझौतों पर हस्ताक्षर होने वाले हैं. एके-47 पर अबतक था ज्यादा भरोसा साल 1998 में डीआरडीओ और कई अन्य एजेंसियों ने मिलकर इनसास राइफल तैयार किया था. लेकिन थोड़े ही समय के बाद से इस राइफल को लेकर जवानों में संदेह पैदा होने लगा . असर ये हुआ कि इस राइफल को लेकर जवानों का भरोसा इतना कम हो गया था कि अक्सर जम्मू कश्मीर हो या फिर उत्तर पूर्वी सीमा से सटे इलाक़े में ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बल इस राइफल के बदले AK-47 और उसके दूसरे वेरिएंट का इस्तेमाल करने लगे थे. ऐसे में यह साफ हो चुका था कि इनसास राइफल का विकल्प जल्द ढूंढा जाना ज़रूरी है.More Related News
