)
Aja Ekadashi: क्या आज ही है अजा एकादशी? दुविधा में लोग, जानें- मथुरा-वृंदावन में व्रत का समय
Zee News
Aja Ekadashi Fast Timing in Mathura-Vrindavan: राधा रमण मंदिर में जानकारों ने बताया कि एकादशी 30 अगस्त को है. विनोद बाबा जी महाराज(बरसाने वाले) के प्रिया कुंज आश्रम में भी अजा एकादशी 30 अगस्त यानी कल है.
Aja Ekadashi Today Update: हिंदुओं के लिए एकादशी, व्रत रखने का एक महत्वपूर्ण दिन होता है. आज हम बात अजा एकादशी (Aja Ekadashi) की कर रहे हैं. वैसे तो इस साल ये एकादशी 29 अगस्त को है. लेकिन मथुरा-वृंदावन में कई प्रमुख स्थानों पर अजा एकादशी 30 अगस्त की है. साथ ही व्रत का समय भी अलग है. एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित होती और इस दिन भक्त व्रत रखते हैं, बड़ी श्रद्धा से पूजा-अर्चना करते हैं. तो आइए जानते हैं कि वृंदावन बरसाना व राधा रमण मंदिर में अजा एकादशी कब है और व्रत का समय व पारण समय क्या है?
More Related News
