
Air Fare: जानें कौन दे रहा दिल्ली से मुंबई तक के हवाई सफर के लिए सबसे सस्ते में एयर टिकट
ABP News
Delhi-Mumbai Air Fare: इन दिनों एयरलाइंस के बीच एयर फेयर देने की होड़ मची है. दिल्ली से मुंबई का एयर टिकट केवल 2211 रुपये में मिल रहा है.
Cheapest Air Fare: नए साल 2022 के शुरू होते ही देश की सभी एयरलाइंस कंपनियों ने सस्ते एयर फेयर की स्कीमों लॉन्च कर दी है. सबसे पहले स्पाईसजेट फिर इंडिगो ने 1122 रुपये में मिनिमम फेयर वाली स्कीम निकाली. तो सर्विस के सात साल पूरे होने पर विस्तारा ने केवल 977 रुपये में हवाई यात्रा कराने का ऐलान किया. आपको बता दें ये न्यूनत्तम फेयर है. लेकिन ट्रैवल टाइम और दूरी के हिसाब से हवाई किराया बढ़ता जाता है. लेकिन क्या आप जानते हैं दिल्ली से मुंबई के लिए सबसे सस्ता हवाई किराया कौन दे रहा है.
दिल्ली - मुंबई हवाई किराये पर नजरअगर आप शुक्रवार रात 12 बजे तक दिल्ली से मुंबई की यात्रा के लिए 21 जनवरी 2022 का विस्तारा में हवाई टिकट बुक कराते हैं तो आपको केवल 2211 रुपये भुगतान करने होंगे. जबकि स्पाईसजेट का किराया 5953 रुपये और इंडिगो का 5953 रुपये है गो एयर का किराया 5952 रुपये हैं. दरअसल विस्तारा ने सस्ते एयर फेयर की स्कीम निकाली हुई है.
