AIIMS NORCET 2021: नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, ऐसे करें आवेदन
ABP News
NORCET 2021: इस टेस्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 16 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है. आवेदन की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर 2021 निर्धारित की गई है.
NORCET 2021 Notification: ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेस (AIIMS) ने नर्सिंग ऑफिसर रिक्रूटमेंट कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट (NORCET-2021) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इन पदों के लिए पिछले दिनों नोटिफिकेशन जारी किया गया था. नर्सिंग में डिग्री और डिप्लोमा हासिल कर चुके उम्मीदवार 30 अक्टूबर 2021 तक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस टेस्ट का आयोजन 20 नवंबर 2021 को किया जाएगा.
टेस्ट से संबंधित जरूरी तारीखेंऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 16 अक्टूबर 2021आवेदन की अंतिम तारीख- 30 अक्टूबर 2021आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 30 अक्टूबर 2021आवेदन फॉर्म में करेक्शन की तारीख- 31 अक्टूबर 2021 से 1 नवंबर 2021एग्जाम की तारीख- 20 नवंबर 2021एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- 14 नवंबर 2021