AICTE Revised Academic Calendar 2021: रिवाइज्ड एकेडमिक कैलेंडर 2021 जारी, यहां चेक करें डिटेल्स
ABP News
AICTE Revised Academic Calendar 2021: अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने रिवाइज्ड AICTE एकेडमिक कैलेंडर 2021 को जारी कर दिया है. संबद्धित कॉलेज तारीखों के बारे में ज्यादा जानकारी आधिकारिक वेबसाइट aicte-india.org पर जाकर ले सकते हैं.
ऑल इंडिया टेक्निकल एजुकेशन काउंसिल ने 2021-22 के लिए रिवाइज्ड AICTE एकेडमिक कैलेंडर जारी कर दिया है. कैलेंडर AICTE की ऑफिशियल वेबसाइट aicte-india.org पर जारी किया गया है. बता दें कि कैलेंडर को दो सेक्शन में बांटा गया है. पहला सेक्शन टेक्निकल इंस्टीट्यूट के लिए है. दूसरा सेक्शन एकल पीजीडीएम/पीजीसीएम संस्थानों के लिए है और तीसरा ओल्ड /ऑनलाइन कार्यक्रम / कोर्सेवाले संस्थानों के लिए है. कैलेंडर के अनुसार काउंसिल 30 जून 2021 को इस एकेडमिक ईयर के लिए टेक्निकल इंस्टीट्यूट्स, स्टैंडअलोन पीजीडीएम / पीजीसीएम पाठ्यक्रमों, और ओडीएल / ऑनलाइन कोर्सेस को ऑफर करने वाले संस्थानों को ग्रांट ऑफ अप्रूव्ल बंद कर देगी. इसके अलावा कहा गया है कि विश्वविद्यालय या बोर्ड द्वारा ग्रांट ऑफ एफिलिएशन की अंतिम तिथि 15 जुलाई, 2021 है.More Related News
